मूंग दाल चीला

Copy Icon
Twitter Icon
मूंग दाल चीला

Description

Cooking Time

Preparation Time :3 Hr 0 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 3 Hr 15 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1/4 कप मूंग दाल (पीली)


  • 1" अदरक


  • 1-2 हरी मिर्च


  • 1 बड़ी चम्मच धनिया पत्ती कटी


  • 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक


  • 1/2 छोटी चम्मच लालमिर्च पाउडर


  • 1/8 छोटी चम्मच हींग


  • 1 छोटी चम्मच देशी घी

Directions

  • दाल को अच्छी तरह से धोकर, दो कप पानी में 3 घंटे के लिए भिगोए । अदरक व हरी मिर्च को छोटे टुकड़ों में काटे ।
  • दाल का पानी निकालकर अलग रखे ।
  • मिक्सर जार में दाल, अदरक व हरी मिर्च मिलाकर बिना पानी मिलाए स्मूद पेस्ट बनाकर बाऊल मे निकाले । नमक, लाल मिर्च पाउडर व हींग मिला कर 2 मिनट के लिए फेंटे
  • नान स्टिक तवा गर्म करें व कलछी से दाल का पेस्ट डालकर फैलाए । मिडियम से मंदी ऑच पर सेके । एक तरफ हल्का सीकने पर कुछ बूँदें घी की चीले के चारों ओर डालकर पलटें । उलट पलट कर सुनहरा होने तक, आवश्यकतानुसार चिकनाई लगाकर सुनहरा होने तक सेके । गैस बंद करे ।
  • प्लेट मे निकाले । साॅस , चटनी व गरमागरम चाय के साथ सर्व करें ।
  • स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता, जो कि केवल कुछ बूँद घी से बनाया गया है ।